3.हिंदी दिवस
1)चित्र में क्या -क्या दिखाई दे रहे हैं ?
ज.चित्र में एक मंच पर एक आदमी खडा कोई भाषण दे रहा हैं I मंच पर की कुर्सियों में दो आदमी बैठे भाषण सुन रहे हैं I मंच के सामने भी लोग बैठे भाषण सुन रहे हैं I
2)बाज़ू देख रहा लडका किसके बारे में क्या पूछ रहा होगा ?
ज.बाज़ू देख रहा लडका मंच पर आसीन व्यक्तियों के बारे में, पूछ रहा होगा कि हिंदी प्रचार में उनका क्या योगदान है ?
3)मंच पर खडा आदमी क्या बोल रहा होगा ?
ज.मंच पर खडा हुआ आदमी हिंदी भाषा का महत्व बोल रहा होगा I साथ ही हिंदी दिवस मनाने की जरुरत भी स्पष्ट कर रहा होगा I
दिवस = దినము/రోజు
सहेलियाँ = స్నేహితురాళ్ళు
बातचीत = సంభాషణ
अपना = తన/తమ
कल = నిన్న/రేపు
विशेष = ప్రత్యేక
मनाया जाना = జరుపుకొనబడుట
बुलाना = పిలుచుట
सिखाना = నేర్పించుట
ठीक = సరే
ध्यान से = శ్రద్దగా
अपनाना = స్వీకరించుట
संविधान = రాజ్యాంగము
राजभाषा = రాజభాష
इसलिए = ఇందువలన
हार साल = ప్రతి సంవత్సరము
चुनना = ఎన్నుకొనుట
क्योंकि = ఎందుకంటే
सबसे = అందరితో
भाषण = ఉపన్యాసము
अभिनय करना = నటించుట
एवं = మరియు
हार्दिक = హృదయపూర్వక
बहुत = చాలా
जरुरी = అవసరము
1)विद्यालय में हिंदी दिवस के कार्यक्रम में क्या -क्या हुआ होगा ?
ज.विद्यालय में हिन्दी दिवस के कार्यक्रम के अंतर्गत (संदर्भ) एक सभा का आयोजन हुआ होगा I उसमें प्रधानाध्यापक अध्यक्ष रहे होंगे I मान्य अतिथि गण और छात्र - छात्राए भाग लिये होंगे I प्रार्थना गीत के साथ सभा आरंभ हुयी होगी I प्रधानाध्यापक और अन्य लोगों ने हिन्दी के महत्व पर भाषण दिये होंगे I इस संदर्भ में प्रतियोगिताओ में भाग लिये हुए छात्रों को पुरस्कार भी दिये गये होंगे I सब लोगों ने राष्ट्र भाषा और राजभाषा हिन्दी का महत्व जान लिया होगा I हिन्दी ज़रुर सिखने का प्रण किया होगा I
2)हिन्दी सिखने से क्या - क्या लाभ हैं ?
ज.संपूर्ण राष्ट की मान्यता प्राप्त करनेवाली भाषा राष्टभाषा कहलाती है I भारत की राष्टभाषा हिन्दी है I हिन्दी हमारे देश की भाषा है I हिन्दी सीखना और पढ़ना बहुत आसान है I सारे भारत में आसानी से घूम सकते हैं I इस भाषा का साहित्य बहुत पुराना और विशिष्ट है I हिन्दी भाषा के माध्यम से हमारे देश की संस्कृति और सभ्यता का ज्ञान हमें मिलता है I भाईचारे की भावना बढ सकती है I देश की एकता और अखंडता बनी रहती है I इसकी लिपि देवनागरी है I इसकी विशेषता है कि जो लिखा जाता है वही पढ़ा जाता है I
अ.ऐसा किसने कहा ? पाट के आधार पर लिखिए I
1)मैं तुम्हें सुनाती हूँ I
ज.सरिता 14 सितंबर के दिन हिन्दी गीत गाना चाहती है I इसलिए रोज़ी से कहने पर रोज़ी सरिता से कहती है - मैं तुम्हें सुनाती हूँ I ध्यान से सुनो और सिख लो I
2)लेकिन तुम भी तो बताओ, तुम भाषण में क्या कहोगी ?
ज.सरिता हिन्दी दिवस की सभा में बोलना चाहती है I इसलिए रोज़ी, सरीरा से पूछती है -तुम भी तो बताओ तुम भाषण में क्या कहोगी ?
3)कल एक विशेष कार्यक्रम है I
ज.रोज़ी सरिता से पूछती है कि क्या बात है सरिता ? तुम आज बडी खुश हो I कहाँ से आ रही हो ? सरिता कहती है - अपने विद्यालय में कल एक विशेष कार्यक्रम है I
4)हिन्दी सीखो,हिन्दी बोलो, हिन्दी को अपनाओ I
ज.रोज़ी से सरिता हिन्दी दिवस के कार्यक्रम में गीत गाना चाहती है I तब रोज़ी गीत सिखाती कहती है - हिन्दी सीखो, हिन्दी बोलो, हिन्दी को अपनाओ I
5)क्या बात है सरिता ?
ज.सरिता और रोज़ी दोनों सहेलियाँ हैं I रास्ते में मिलती हैं I बातचीत करते चलती हैं I सरिता बडी खुश नज़र आती है I इसलिए रोज़ी सरिता से पूछती है - क्या बात है सरिता ? तुम आज बडी कुश हो I
6)उसी की तैयारी चल रही है I
ज.रोज़ी सरिता को खुश नज़र आते देखकर पूछती है कि क्या बात है सरिता ? इस पर सरिता कहती है - अपने विद्यालय में कल एक विशेष कार्यक्रम है I उसी की तैयारी चल रही है I
7)कहाँ से आ रही हो ?
ज.सरिता अपने विद्यालय से आ रही है I रास्ते में रोज़ी मिलती है I दोनों बातचीत करते चलती हैं I तब रोज़ी सरिता से पूछती है -क्या बात है सरिता ? तुम आज बडी खुश हो I कहाँ से आ रही हो ?
अ)नीचे दिये प्रश्नों के उत्तर लिखिए I
1)हिन्दी सिखने के लिए तुम क्या -क्या करोगे ?
ज.मैं एक विद्यार्थी हूँ I मुझे मालूम है कि हिन्दी हमारी राष्टभाषा है और राजभाषा भी इसलिए मैं हिन्दी सीखना जरुरी समझता हूँ I इसे सिखने मैं रोज़ नियमपूर्वक विद्यालय जाऊँगा I हिन्दी अध्यापक के बताये विषयों को मन लगाकर सुनुँगा और पढूंगा I मित्रों से सहपाठियों से हिन्दी में बोलने की कोशिश करूँगा I हिन्दी के बारे में और भी जानकारी पाने हिन्दी संबंधी परीक्षाए लिखने की तैयारी करूँगा I इसके लिए हिन्दी सीखूँगा, बोलूँगा और हिन्दी को अपनाऊँगा I
2)अपने घर में या आसपास रहनेवाले किन -किन लोगों से आप हिंदी में बात कर सकते हो ?
ज.मैं अपने माता -पिता और बहन से, आसपास रहनेवाले सभी लोगों से हिंदी में बातकर सकता हूँ I
अ. वर्ग पहेली में कुछ भाषाओ के नाम दिये गये हैं I चुनकर लिखिए I
हि सा बी तो क म
दी जा पा लू त्र ल
पं ज व गु ड या
गु ज रा ती उ ल
रा सिं धी न र्दू म
जैसे : तेलुगु हिन्दी मलयालम सिंधी उर्दू गुजराती
पंजाबी कन्नड
भाषा की बात
पाठशाला में मनाये जाने वाले कोई चार कार्यक्रमों के नाम लिखो I
15 अगस्त | स्वतंत्रता दिवस |
02 अक्तूबर | गाँधी जयंती |
14 नवंबर | बाल दिवस |
26 जनवरी | गणतंत्र दिवस |
05 सितंबर | अध्यापक दिवस |
14 सितंबर | हिंदी दिवस |
हिंदी का महत्व बताते हुए अपने विचार लिखिए I
ज.हिंदी आसान भाषा है I भारत देश में हिंदी बोलने तथा समझनेवालों की संख्या अधिक है I हिंदी हमारी राष्टभाषा है I यह हमारी राजभाषा भी है I देश की एकता के लिए एक की भाषा की आवश्यकता होती है I वह काम हिंदी हि कर सकती है I
किसी एक बालगीत का संकलन कीजिए I
ज.वर्षा
घिर आये हैं बादल काले
गरज रहे हैं बन मतवाले I
खुश हो - होकर मोर कूकते ,
झूम - झूम के नाच दिखाते I
रिमझिम - रिमझिम पानी पड़ता,
जन- जन का मन खूब फड़कता I
गली - गली में नदियाँ बहती,
कागज़ की हैं नावे चलती I
सबको अब आनंद हुआ है I
गर्मी का अब अंत हुआ है I
अपने दुःख -दर्द, ख़ुशी, निराशा, समस्या अपने माता - पिता, अध्यापक या दोस्त को बताने से हमारा दुःख कम हो जाता है I और कई बार समस्या का समाधान भी मिल जाता है I तुम अपना दुःख -दर्द किसे बताते हो ?
ज.यह सच है कि खुशियों को हमारे परिवार के सदस्य या दोस्तों से बाँट लेने से ख़ुशी दुगुनी बन जाती है I दुःख -दर्द या समस्या को उन्ही लोगों से बाँटने से हमारा दुःख कम होता या समस्या का समाधान मिल जाता है I मैं अपना दुःख -दर्द मेरे पिताजी को बताता हूँ I वे सब कुछ जानते हैं I वे हि मुझे सही रास्ता दिखाते हैं या सही सलाह और निर्देश देते हैं I
1)"सहेली" शब्द का पर्यायवाची शब्द क्या है ? ( C )
A)दोस्त B) मित्र C)सखी D)सही
2)"विशेष" शब्द का समानार्थक शब्द क्या है ? ( B )
A)विशेषण B)खास C) अंतिम D)सूक्ष्म
3)"छात्रा" शब्द का बहुवचन रूप क्या है ? ( C )
A)छात्र B)छात्रें C)छात्राए D) छात्रों
4)हिंदी हमारे देश ........ राज भाषा है I (सही शब्द से रिक्त स्थान भरो) ( D )
A)का B)के C)को D)की
5)सरिता बातचीत करती है I (रेखांकित शब्द क्या है ?) ( A )
A)संज्ञा B)सर्वनाम C) विशेषण D) क्रिया
6)'मुझे भी गीत सीखा दो" I वाक्य में सर्वनाम शब्द क्या है ?) ( D )
A)गीत B)भी C)सीखा D) मुझे
7)मैं रोज हिंदी सीखता हूँ I (वाक्य में क्रिया शब्द क्या है ?) ( B )
A)मैं B)सीखता C)हिंदी D) रोज़
8)कल एक विशेष कार्यक्रम है (वाक्य में विशेषण शब्द क्या है ?) ( C )
A)कल B)एक C) विशेष D) कार्यक्रम
9)वर्तनी की दृष्टि से सही शब्द पहचानो I ( C )
A)संविधान B)संवीधान C)संविधान D)संविधन
10)वाक्य का सही रूप पहचानो I ( D )
A)आज बडी खुश हो तुम B) बडी खुश हो आज तुम
C)तुम हो आज बडी खुश D) तुम आज बडी खुश हो I
0 Doubts's