हम होंगे कामयाब
1.चित्र में क्या -लया दिखाई दे रहे हैं!
ज. चित्र में एक पेड है! पेड के नीचे,पेड के ऊपर विभिन्न देशों के लोग पढ़ रहे हैं!पेड का ऊपरी भाग विश्व मान चित्र के आकार में हैं !उस मन चित्र में उन देशों में रहने वाले लोगों की वेशभूषा है!और छोटे -छोटे चिडियाँ भी हैं!
2.वे क्या कर रहे हैं ?
ज. वे सभी में किताब लेकर पढ़ रहे हैं !
3.वे एक -दूसरे से क्या कर रहे होंगे ?
ज. वे एक -दूसरे से किताब के विषयों के बारे में पूछ रहे होंगे !
कामयब =सफल
दिन =रोज़
विशवास =यकीन
मन =चित्त
ओर =दिशा
शांति =सुरक्षा
साथ =सहित
डाल =गिरना
डर =भय
आज =इस दिन
पूरा =पूर्ति
चलन =गति
हाथ =कर
चारों ओर =चारों दिशाएँ
एक - अनेक
वह - वे
मन - मन
सफलता - सफलताएँ
हम - मैं
है - हैं
हाथ - हाथ
यह - ये
दिन - दिन
विशवास - विशवास
कामयाब x ना कामयाब
दिन x रात
नहीं x हाँ
होना x न होना
अपना x पराया
सहन x असहन
प्यारा x शत्रु
शांति x अशांति
पूरा x अधूरा
डर x निडर
दया x निर्दय
सहक्ष x असहय
अंधेरा x प्रकाश
विशवास x अविशवास
आज x कल
साथ-साथ x अकेले
प्रेम x द्वेष
धरती x आकाश
बच्चे x बूढ़े
लडका - लडकी
माँ - बाप
बालक - बालिका
दादा - दादी
बच्चे - बच्ची
चाचा - चाची
अध्यापक - अध्यापिका पिता-माता
मामा - मामी
बेटा - बेटी
दिन - रोज़
कामयाब - सफल
डर - भय
हाथ - कर
पूरा - पूर्ण,संपूर्ण
मन - हृदय
1.विशवास - हमें कामयाब होने का विशवास हैं !
2.शांति - शांति से ही जित मिलेगी!
3.डर - वह साँप को देखकर बहुत डर गया !
4.आज - आज हमें छुट्टी मिली !
5.मिलजुलकर - भारत में हिन्दू .मुस्लिम ,सिख और ईसाई सब मिलजुलकर रकते हैं !
6.पूजा - मैं हर दिन सुबह पूजा करता हूँ!
हाथ डालना = कोई काम शुरू करना ! राम आज ही एक काम पर हाथ डाला !
साथ-साथ जीना = जीवन के सुख -दुःख बाँटकर जीना वे दोनों साथ-सतह जीने लगे !
साथ देना = सहयोग देना ! मेरे हर काम में वह साथ देते रहे !
मिलजुलकर रहना = परस्पर प्रेम के साथ रहना ! हम सब मिलजुलकर रहते हैं !
हाथ में हाथ डालना = हाथ पकडना वे दोनों हाथ में हाथ डालकर जा रहे हैं !
1.पाठ में दिए गए चित्रों के बारे में बातचीत करो !
ज.* पहले चित्र में एक लड़की रस्सी -कूद का खेल खेल रही है!
* दूसरे चित्र में एक लडका हाथ में पंखे का एक भाग लिए खड़ा हुआ है !उसके दूसरे हाथ में एक लोहे की रॉड है!
* तीसरे चित्र में एक लडका तितली को देख रहा है !
* चौथे चित्र में एक लडकी संगणक के सामने बैठकर कुछ देख रही है !
* पाँचवे चित्र में दो लड़कियाँ गीत गए रही हैं!
* छठवे चित्र में एक लडकी रिंग खेल खेल रही है!
*सातवे चित्र में एक लडकी पाठशाला जा रही है !
* आठवें चित्र में एक लडकी साइकिल की सवारी कर रही है !
* नौवे चित्र में एक लडक चित्र खीच रहा है !उसके बगल में फूलों का पौधा भी है !
* दसवें चित्र में एक लड़का पतंग उड़ा रहा है !
* आखिरी चित्र में एक लडकी बडी श्रद्वा के साथ पढ़ रही है !
2.कामयाब होने के लिए क्या कारण पड़ता है ?
कालयअब होने के लिए निरंतर काम करना पडता है !निरंतर परिश्रम करना पडता है !! निरंतर अभ्यास करना पडता है !
1.1हम में पूरा विशवास है !
ज. होंगे कामयाब होंगे कामयाब ,
हम होंगे कामयाब,एक दिन
हो,हो !मन में है विशवास,
पूरा है विशवास ,हम होंगे कामयाब एक दिन !!
होगी शांति चारों ओर ,होगी शांति चारों ओर ,
हपगी शांति चोरों ओर,एक दिन!
हो!हो !मन में है विशवास,पूरा है विशवास ,
होगी शांति चरों ओर एक दिन !
हम चलेंगे साथ-साथ ,डाल हाथों में हाथ,
हम चलेंगे साथ-साथ एक दिन
हो,हो !मन में है विशवास ,पूरा है विशवास
हम चलेंगे साथ-साथ एक दिन !!
नहीं डर किसी का आज,नहीं डर किसी का आज,
नहीं,डर किसी का आज .एक दिन
हो,हो!मन में है विशवास ,पूरा है विशवास
नहीं डर किसी का आज,एक दिन !!
2.हम एक दिन अवश्य सफल होंगे !
ज. होंगे कामयाब,होंगे कामयाब,
हम होंगे कामयाब,एक दिन
हो,हो!मन में है विशवास,
पूरा है विशवास ,हम होंगे लामयाब एक दिन !!
होगी शांति चारों ओर ,होगी शांति चारों ओर ,
होगी शांति चारों ओर एक दिन !!
हो!हो!मन में है विशवास ,पूरा है विशवास,
होगी शांति चारों ओर एक दिन !!
हम चलेंगे साथ-साथ ,डाल हाथों में हाथ,
हम चलेंगे साथ-साथ एक दिन,
हो,हो !मन में है विशवास ,पूरा है विशवास,
हम चलेंगे सतह-सतह एक दिन,
नहीं डर किसी का आज,नहीं डर किसी का आज,
नहीं,डर किसी का आज .एक दिन
हो,हो!मन में है विशवास ,पूरा है विशवास
नहीं डर किसी का आज,एक दिन !!
1.हम होंगे कामयाब एक दिन! - सम्राट अशोक शांति की राह में कामयाब हुए !
2.होगी शांति चारों ओर एक दिन ! - गाँधीजी शांति पथ पर चलकर आज़ादी प्राप्त किये थे !
3.नहीं डर किसी का आज - पुलीस को देखकर चोर डर गया !
1.कोई भी काम विशवास के साथ क्यों करना चाहिए ?और मन में विशवास कैसे उत्पन्न होता है ?
ज. हम सब मानव हैं!श्रम करके सफलता प्राप्त करना हमारा लक्ष्य है! काम कैसा भी हो हमें विशवास के साथ करना है ,विशवास रखने से काम करने की इच्छा होती है ! इससे हमे काम में सफलता मिलेगी !आत्म-विशवास हर काम को बहुत सरल व् आसान बना सकता है !
स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन वास होता है ! इसलिए शरीर को स्वस्थ रखना अत्यंत आवश्यक है !
निडर ,सबल और आत्मनिर्भर होने से मन में विशवास उत्पन्न होता है ! काम ज़रूर सफल होता है !
2.बच्चों में कैसे-कैसे डर उत्पन्न होते हैं?
ज. बच्चों में ये डर उत्पन्न होते हैं कि हम यह काम कर सकते हैं कि नहीं और हमे विजय प्राप्त होगी या नहीं !
ज.हम एक न एक दिन कामयाब होंगे !हमरे मन में पूर्ण विशवास है कि एक न एक दिन अवश्य कामयाब होंगे हमारे मन में यह भी विशवास है कि चारों ओर शन्ति होगी !एक न एक दिन चारों ओर शांति होगी !
हम हाथों में हाथ डालकर साथ-साथ चलेंगे हमे इस पर भी पूएं विशवास है !
आज हम में से किसी को डर नहीं है ! हमारे मन में पूर्ण विशवास है !
विशवास |
हर काम विशवास के साथ करना चाहिए !
|
शांति |
ज-कल दुनिया में शांति नहीं है !
|
कामयाब |
मैं कामयाब हो जाऊँगा!
|
ज.सफलता का महत्त्व:
भूमिका :जीवन को श्रेष्ट बनाने के लिए सफलता ज़रूरी है !यश उसी व्यक्ति को मिलता है ,जो अधिक सफल होता है १सफलता से हमे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है !
सफल होने के मार्ग :सफलता के पीछे अनेक त्याग भी करने पडते हैं!सफलता के लिए ज़रूरी है-अनुशासन ,समयपालन,श्रम नियोजन ,सहयोग भावना इत्यादि !अनुशासन स्वयं पर नियंत्रण को कहते हैं!जीवन में आत्मनियंत्रण के साथ आत्म विशवास भी ज़रूरी है!इसीलिए कहा जाता है -मन के हारे हर है ,मन के जीते जित !हमे कोई काम करने से पहले उसकी योजना बनानी चाहिए !इससे काम सरल हो जता है और सफलता निश्चित !
उपसंहार : हमे स्वंय पर विशवास रखना चाहिए !सबके साथ मिलकर रहना चाहिए !किसी से डरना नहीं चाहिए !श्रम से सफलता अवश्य मिलती है !
कोई भी काम करने में सहयोह का बडा महत्त्व है १खते हैं एकता ही महाबल है!सभी मिलकर कार्य करने से पहाड़ को भी खोद सकते हैं!सहयोग के कारन काम करते समय डर नहीं हॉट है!और मन में यह विशवास उत्पन्न होता है कि हमे सफलता जरूर मिलेगी१ एकता से रहने से दुश्मन भी डर कर भाग जाते हैं!
ज. महात्मा गाँधी कामयाब महापुरुष हैं १उनक जन्म २ अक्तूबर,1869 को हुआ !उनको " जाती पिता"
भी कहते हैं !स्वतंत्रता आंदोलन में गाँधीजी बहुत बडा योगदान दिये थे !वे तीन आंदोलनों के द्वारा स्वतंत्रता प्राप्ति में कामयाब हुए ! 1.सहायनिराकरण आंदोलन 2. नमक सत्याग्रह 3.भरत छोडो,इन आंदोलनों के कारण हमको 1947 ,15 अगस्त को स्वतंत्रता मिली !
ऐसे महापुरुष कि ह्त्या गाड्से के द्वारा 1948 ,जनवरी 30 को कि गयी थी !
हम होंगे कामयाब एक दिन !
ऊपर दिये गए वाक्य में हम का प्रयोग बहुवचन के लिए हुआ है!यदि हम कि जगह आप ,ये और वे क प्रयोग करते हैं,तो वाक्य इस तरह होंगे -
आप - आप होंगे कामयाब एक दिन !
ये - ये होंगे कामयाब एक दिन !
वे - वे होंगे कामयाब एक दिन !
अब तुम नीचे दिये गए वाक्य से भी इसी तरह के वाक्य बना ओ !
हम चलेंगे साथ-साथ एक दिन !
ज. आप - आप चलेंगे साथ-साथ एक दिन !
ये - ये चलेंगे साथ-साथ एक दिन १
वे -वे चलेंगे साथ-साथ एक दिन !
0 Doubts's